Chlorophyll can prove to be very beneficial for health. Corona may also prove to be chlorophyll for patients. It provides instant energy in the body. Along with this, the stomach related problem is also overcome. We consume chlorophyll in many forms. Chlorophyll is present in most green leaves. But many of us like to take the latter liquid chlorophyll. Chlorophyll is not necessarily taken from the liquid market. If you are taking a liquid farm, then you do not know how many days it has been prepared. Therefore, it is better to supply chlorophyll in your body with household items.
क्लोरोफिल स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। कोरोना मरीजों के लिए भी क्लोरोफिल साबित हो सकता है। इससे शरीर में इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। साथ ही पेट से जुड़ी समस्या भी दूर होती है। क्लोरोफिल का सेवन हम कई रूप में करते हैं। अधिकतर हरी पत्तियों में क्लोरोफिल मौजूद होता है। लेकिन हम में से कई लोग बाद का लिक्विड क्लोरोफिल लेना पसंद करते हैं।। जरूरी नहीं है कि क्लोरोफिल का लिक्विड मार्केट से लिया जाए। अगर आप लिक्विड फार्म में ले रहे हैं, तो आपको पता नहीं होता है कि वह कितनों दिन पहले तैयार किया गया है। इसलिए बेहतर है कि घर की चीजों से आप अपने शरीर में क्लोरोफिल की पूर्ति करें।
#Chlorophyll #Coronavirus